पहलगाम आतंकियों को मिलनी चाहिए फांसी, सेलेब्स ने की मांग:समय रैना बोले- रातभर सो नहीं पाया, आसिम ने कहा- कश्मीर की खूबसूरती डर में बदली

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश फैल गया है। हर कोई इस नृशंस घटना के लिए न्याय की मांग कर रहा है। बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के सितारों ने इस हमले पर अपनी गहरी नाराजगी जताई है और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। जम्मू से ताल्लुक रखने वाले कॉमेडियन समय रैना ने इस खबर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि वह सो नहीं पा रहे हैं। मुनव्वर फारूकी ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने लिखा- आतंकियों को ढूंढो और उन्हें फांसी पर लटका दो। रूपाली गांगुली ने लिखा, पहलगाम हमले में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के लिए प्रार्थना कर रही हूं। ये खबर वाकई में दिल तोड़ने वाली है।’ आसिम रियाज ने भी इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा, ‘खूबसूरती की घाटी अब डर के माहौल में बदल गई है। आज कश्मीर रो रहा है और हम सब भी। आतंक ने जिंदगियां, शांति और भविष्य छीन लिया है। मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं और उन लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं जो इस हमले में बाल-बाल बचे हैं।’ ———— इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. पहलगाम आतंकी हमले पर भड़के सेलेब्स:संजय दत्त बोले- चुप नहीं बैठेंगे, अमिताभ बच्चन की पोस्ट का मजाक बना; शाहरुख बोले- एकजुट और मजबूत रहें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। इस आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है। वहीं अमिताभ बच्चन, अजय देवगन से लेकर कमल हासन समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की है। पूरी खबर पढ़ें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *