सीजफायर पर इंडिया-पाकिस्तान सेलेब्स का आया रिएक्शन:करीना कपूर बोलीं- रब राखा, भारत-पाक झंडे के साथ हानिया आमिर का पोस्ट हुआ वायरल

अमेरिका की पहल से भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम जारी हो गया है। दोनों देशों ने युद्धविराम पर अपनी सहमति जता दी है। इस बात की जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक्स पर दी। सीजफायर के बाद इंडिया और पाकिस्तान के सेलेब्स अपने सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे हैं। एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने सीजफायर हैशटैग ​​​​​​के साथ ओम नम: शिवाय लिखा है। करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दोनों हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ रब राखा, जय हिंद लिखा है। मलाइका अरोड़ा ने सीजफायर के ऐलान पर थैंक गॉड का पोस्ट शेयर किया है। इसके अलावा करण जौहर, अनन्या पांडे, तृप्ति डिमरी, रवीना टंडन के अलावा भी कई सेलेब खुशी जाहिर कर रहे हैं। रवीना टंडन अपनी पोस्ट में लिखती हैं- ‘अगर ये सच है तो सीजफायर फैसले का स्वागत होना चाहिए। लेकिन कोई गलती ना करें। जिस दिन आतंकवाद की वजह से भारत का फिर से खून बहा, तो एक्ट ऑफ वॉर होगा और इसका भुगतान करने के लिए तैयार रहना होगा। IMF को इस बात का भी पता लगना चाहिए कि आखिर उनका पैसा कहां जाता है। लेकिन अभी और कभी भी भारत फिर से लहूलुहान नहीं होना चाहिए।’ फिल्ममेकर शेखर कपूर अपने एक्स पर लिखते हैं- ‘आज सीजफायर का ऐलान हो गया। शाम 5 बजे से सेना की वापसी शुरू हो गई। उम्मीद है कि भारत के खिलाफ आतंकवाद का समर्थन करने वाले सभी लोगों को अब एहसास हो गया होगा कि हमारा नेतृत्व मजबूत है। भारत उचित कार्रवाई करने में पीछे नहीं हटेगा। अब भारत उस काम को आगे बढ़ा सकता है, जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। राष्ट्र के विकास हमारा लक्ष्य।’ वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तानी सेलेब्स भी सीजफायर पर खुशी जाहिर कर रहे हैं। एक्ट्रेस हानिया आमिर इंस्टाग्राम स्टोरी में भारत-पाकिस्तान के फ्लैग के साथ लिखती हैं- ‘हमारा दिल कभी इतना ठंडा न हो जाए कि हम सीमा के दूसरी ओर हुई मौतों का जश्न मनाएं।’ एक्ट्रेस नादिया अफगन ने सीजफायर की घोषणा होते ही इंस्टाग्राम स्टोरी में अपना रिएक्शन दिया। वो लिखती हैं- ‘यह बहुत राहत की बात है। शांति बनी रहे।’ एक्टर हुमायूं सईद ने लिखा- ‘वॉर कभी जवाब नहीं हो सकता। बतौर पाकिस्तानी हम हमेशा शांति की बात करते हैं और आगे भी करेंगे आमीन…पाकिस्तान जिंदाबाद।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *